cg bed को लेकर कुछ अहम् बदलाव ,CG Pre B.ED counseling 2022, CG bed 3st Counselling Date

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

B.ED. पाठ्यक्रम 2022-23 द्वितीय चरण के स्थगित आबंटन प्रक्रिया तथा इसके बाद शेष रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए अंतिम चरण आबंटन प्रक्रिया (प्रतीक्षा सूची) की संशोधित सूचना

cg bed counselling

परीक्षा प्राधिकरण जल्द ही Pri Bed Result  2022-23 घोषित करेगा और हम यहां Cg Pre-Bed Counselling  2022-23 के लिए सभी नवीनतम समाचार साझा करेंगे। इसलिए हमारा सुझाव है कि सभी उम्मीदवार हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें

हमरे साथ जुड़े  टेलीग्राम  :- click now 

 CG Pre B.ED  Download Chhattisgarh B.Ed Admission Test Seat Allotment List for 1st/2nd/3rd/4th 

CG BED 
CG राज्य के शासकीय एवं निजी शिक्षा महाविद्यालयों में संचालित B.ED सत्र 2022-23 के द्वितीय चरण माननीय High Cort बिलासपुर के द्वारा  याचिकाओं में दिनांक 19.09.2022 को पारित निर्णय के परिपालन में स्थगित की गई दूसरी सूची तथा आवंटन प्रक्रिया के बाद बाकि  शेष रिक्त seeto पर प्रवेश के लिए प्रतीक्षा सूची परिषद् द्वारा महाविद्यालयवार माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक WPC 5163/2022 में पारित निर्णय के पालनार्थ जारी किया जायेगा। प्रतीक्षा सूची से प्रवेश का कार्यक्रम निम्नानुसार है –



CG B.ED 2022-23 STEP 2 द्वितीय चरण के स्थगित आबंटन प्रक्रिया तथा इसके बाद शेष  सीटों में प्रवेश के लिए Last  चरण आबंटन प्रक्रिया (प्रतीक्षा सूची) की संशोधित सूचना

छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी शिक्षा महाविद्यालयों में संचालित B.ED सत्र 2022-23 के द्वितीय चरण माननीय उच्च न्यायालय Bilaspur के द्वारा याचिका क्र. WPC 591/2012 एवं अन्य याचिकाओं में दिनांक 19.09.2022 को पारित निर्णय के परिपालन में स्थगित की गई दूसरी सूची तथा आवंटन प्रक्रिया के लिए बचे हुए  रिक्त सीटों पर  प्रवेश के लिए  सूची जारी के लिए   महाविद्यालयवार माननीय High Cort Bilaspur  में पारित निर्णय के  बाद  जारी किया जायेगा। प्रतीक्षा सूची से प्रवेश का कार्यक्रम निम्न है –

  1. . जिन्होंने  ने प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में  फार्म जमा किया था और  दोनों चरणों के दोनों सूची में महाविद्यालय आबंटित नही हुआ है| उनके आवेदन पर विचार किया जायेगा। इसके अतिरिक् Pri bed Exam 2022 में सम्मिलित नये अभ्यर्थी या जिन्हें पूर्व में महाविद्यालय नही मिली है और वे परवेश नही लिए  वे भी निर्धारित शुल्क देकर   कर आवेदन कर सकते है।
  2.   महाविद्यालय में प्रवेशित लिए अभ्यर्थी का नाम प्रतीक्षा सूची में नही हो | 
  3.  प्रतीक्षा सूची में अभ्यर्थियों ने जिन-जिन महाविद्यालयों का विकल्प लिया है। और नाम  नही आया है तो वह खुद महाविद्यालय में जाकर आवेदन जमा कर सकते है | 
  4.  जिन जिन विद्यार्थी का महा विद्यालय में नाम आया है | वह खुद जा कर अपना आवश्यक दस्तावेज की छायाप्रति संलग्न कर परवेश ले ले | 
  5.  महाविद्यालयवार प्रतीक्षा सूची अभ्यर्थी के Pri B.ED  Exam 2022 के संयुक्त मेरिट list क्रम अनुसार प्राप्त आवेदनों में से जारी किया जायेगा।
  6.  निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत कर संबंधित महाविद्यालय से पावती प्राप्त करें। महाविद्यालय भी आवेदनकर्ता अभ्यर्थी को सील लगाकर पावती उपलब्ध करावें ।
  7.  महाविद्यालय व्यापम द्वारा आयोजित Pre Bed  Exam  2022 के प्राप्तांक cg vyapam के  आधार पर जारी संयुक्त मेरिट क्रम के अनुसार मेरिट सूची बनायेगा जायेगा ।
  8.  महाविद्यालय प्राप्त आवेदन के आधार पर निर्धारित तिथि को मेरिट क्रम जारी करेगा। मेरिट सूची में अभ्यर्थी के वर्ग एवं संवर्ग की जानकारी अंकित करनी होगी। महाविद्यालयवार मेरिट सूची की जानकारी अभ्यर्थी महाविद्यालय जाकर पता करेगें। महाविद्यालय को निर्धारित तिथि में सूचना पटल पर मेरिट सूची चस्पा करना आवश्यक होगा।
  9.  प्रवेश के लिए निर्धारित तिथि में महाविद्यालय मेरिट से अभ्यर्थियों को प्रवेश देगा। महाविद्यालय इस चरण के आबंटन प्रक्रिया माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के द्वारा याचिका क्रमांक WPC 591/2012 एवं अन्य याचिकाओं में दिनांक 19.09.2022 को पारित निर्णय में SC/ST/OBC वर्ग के लिए आरक्षण के संबंध में उल्लेख प्रावधानों के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया करें। यदि किसी वर्ग में अभ्यर्थी नहीं मिलने पर परस्पर सीट्स को नियमानुसार परिवर्तन कर प्रवेश प्रक्रिया
  10.  Online Update  करने के बाद ही अभ्यर्थी का आबंटन पत्र जारी होगा।
  11.  मेरिट अतिक्रमण की शिकायत होने पर संबंधित महाविद्यालय के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्रतीक्षा सूची से प्रवेश उक्त महाविद्यालय के लिए निरस्त भी किया जा सकेगा। परिषद् में शिकायत करते समय निर्धारित प्रारूप में जमा किये गये आवेदन की पावती की छायाप्रति आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें।
  12.  शेष नियम शर्ते पूर्ववत ही रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment