CG Surguja Ambikapur Health Department Vacancy 2023: स्वास्थ्य विभाग सरगुजा में पीयर सपोर्टर के पदों पर भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
CG Surguja Ambikapur Health Department Vacancy 2023
CG Surguja Ambikapur Health Department Vacancy 2023
 
 
 
CG Surguja Ambikapur Health Department Vacancy 2023 :- राष्ट्रीय वायरल हेपेटाईटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सरगुजा जिले में कार्यक्रम के सुचारू रूप से सफल क्रियान्वयन हेतु जिला अस्पताल एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय हेतु 1-1 पियर सपोर्टर (Peer Supporter) की भर्ती किये जाने हेतु अनुमोदन प्राप्त हुआ है जिसकी भर्ती जिले स्तर पर किया जाना है पियर सपोर्टर एक सहयोगी के रूप में प्रोत्साहन राशि से अपनी सेवायें प्रदान करेंगे। जिसके लिए Walk In Interview हेतु नीचे लिखे तालिका क्रमांक 1 अनुसार दिनांक 12.09.2023 समय सुबह 10.30 से दोपहर 11.30 के मध्य कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सरगुजा में रजिस्ट्रेशन हेतु प्रपत्रानुसार अपना नाम, आयु पत्र व्यवहार का पता, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें एवं दो पासपोर्ट आकार के फोटो सहित उपस्थित होवें योग्यता अनुभव तथा अन्य प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियों साथ लाना अनिवार्य है। यदि आवेदक वर्तमान मे कही कार्यरत है तो नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र अवश्य प्रस्तुत करें
 

शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे प्रदान की गई है।

CG Surguja Ambikapur Health Department Vacancy 2023 के अंतर्गत  के रिक्त  पदों की पूर्ति के लिए रिक्त पद की सीधी भर्ती के लिए  CG Surguja Ambikapur Health Department Vacancy 2023 जारी किया है।  छतीसगढ़ ( All Over CG) के सभी अभ्यर्थी इससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे तालिका का अवलोकन करे।

विभाग का नाम – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अम्बिकापुर, जिला – सरगुजा (छ.ग.)
 
पदों की संख्या – कुल  02 पद

पदों के नाम – 

  • पीयर सपोर्टर

इन्हें भी देखे :-

  1. Raipur Medical College Recruitment 2023: चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में विभिन्न पदों पर भर्ती

  2. CG Sahkari Bank Recruitment 2023 : सहकारी बैंकों में 400 पदों पर बंपर भर्ती

  3. ICG Recruitment 2023 : भारतीय तटरक्षक में यांत्रिक व नाविक पदों पर सरकारी भर्ती

  4. SSC Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग में 7547 कांस्टेबल पदों पर सरकारी भर्ती

  5. Staff Selection Commission Bharti 2023:SSC 307 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करें

  6. CG State Bank of India Trainee 2023: भारतीय स्टेट बैंक छत्तीसगढ़ में 99 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करें

महत्वपूर्ण तिथियाँ :–

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 04-09-2023 (update)
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 12-09-2023

आयु – सीमा ( Age Limit ) :-

    • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

    • आवेदक की अधिकतम आयु 64 वर्ष होनी चाहिए।

    • आयु में छूट के लिए विभागीय अधिसूचना देखे

शैक्षिक योग्यता:–

  • न्यूनतम इंटरमीडिएट (12वीं (विज्ञान से) स्तर की शिक्षा के साथ बीमारी (हेपेटाइटिस बी या हेपेटाइटिस सी) से पीड़ित या ठीक हो चुके व्यक्ति के परिवार का सदस्य / जानने वाला व्यक्ति।

 

CG Surguja Ambikapur Health Department Vacancy 2023 Importent Link 
Official PDF  Click here
Wepsite Link  Click here 
Online Apply Link  Apply Now
Teligram Join  Join Now

 

Online Apply fee Details:- 

Gen/OBC/EWS  00/-
SC/ST 00/-

 

महत्वपूर्ण दस्तावेज ( Important Documents ) :-

    • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र।

    • 10 वीं की अंकसूची( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )

    • जाति प्रमाण पत्र।

    • निवास प्रमाण पत्र।

    • अनुभव प्रमाण पत्र यदि है तो !
    •  photo

आवेदन कैसे करे ? ( How To  Ambikapur Health Department Vacancy 2023):-

“2023 के 12 सितंबर को, सुबह 10:30 से दोपहर 11:30 तक, जिला सरगुजा के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण के लिए आवश्यक प्रपत्र भरने का मौका है।

आवेदकों को अपना नाम, आयु, पत्र-व्यवहार का पता, शैक्षणिक योग्यता, और अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा।

उन्हें योग्यता, अनुभव और अन्य प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां भी साथ लानी होगी।

यदि आवेदक वर्तमान में किसी कार्यरत पद पर हैं, तो उन्हें नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा।”

आवेदन करने से पहले ऑफिसियल pdf को एक बार जरुर देख ले

 

FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ) :-

 
 

CG Surguja Ambikapur Health Department Vacancy 2023 भर्ती में कौन -कौन आवेदन कर सकते है ?

कोई भी जो  छतीसगढ़ का मूल निवाशी इसके लिए आवेदन कर सकते है |
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment