COMPUTER OPERATOR JOBS IN CHHATTISGARH 2023 | छत्तीसगढ़ में कंप्यूटर ऑपरेटर सरकारी जॉब के लिए 31 पदों की Vacancy

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 COMPUTER OPERATOR JOBS IN CHHATTISGARH 2023 | छत्तीसगढ़ में कंप्यूटर ऑपरेटर सरकारी जॉब के लिए 31 पदों की Vacancy

Alert SarkAri


COMPUTER Pass Operator Job News:-  Kondagaon जिले में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  में   पैरालीगल वालिंटियर (Computer Operator) के  TOTAL  रिक्त 31 पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए  गया हैं।  आप यदि आवेदन करने के लिए  इच्छुक हैं, तो आपको निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जमा करना होगा। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 05.04.2023 है| और आवेदन पत्र को कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण KONDAON में जमा करना है ।


इस पोस्ट में दी गई जानकारी के अतिरिक्त, आप जिला एवं सत्र न्यायाधीश, Kondagaon  जिला कोण्डागांव की Official Wepsite :-  www.districts.ecourts.gov.in/ kondagaon से आवेदन पत्र के प्रारूप और अन्य जानकारी  विस्तार पूर्वक प्राप्त  कर सकते हैं।

 

माननीय  CG राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना उच्च न्यायालय भवन Bilaspur के निर्देशानुसार एवं माननीय उच्चतम न्यायालय के Writ Petition (Civil) No. 427/2022 बचपन बचाओ आंदोलन विरुद्ध  के अनुशार union of india व अन्य में पारित आदेश Date 19/09/2022 के परिपालन में निम्नानुसार पैरालिगल वालिंटियर के रिक्त 31  पद हेतु आवेदन पत्र Date 05/04/2023 की शाम  5.00 बजे तक आमंत्रित किये गये  हैं :-

 

COMPUTER PASS OPERATOR:-

कार्यालय – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (authority) kondagaon जिला kondagaon (CG)
जिला न्यायालय परिसर, kondagaon
दूरभाष / Fax Number – 07786-242501 
E Mail- dlsa.kondagaon-cg@gov.in
 
 

KONDAGAON COMPUTER OPERATOR  में रिक्त पदों की संख्या

 पैरालीगल वालिंटियर (Computer Operator) के  TOTAL  रिक्त 31 पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए  गया हैं।


kONDAGAON COMPUTER न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

12 वीं उत्तीर्ण हो ।

Computerसिस्टम का अच्छा ज्ञान हो। Internet एवं android Mobile की उत्तम ज्ञान हो।
Computer ग्राफिक्स, पीपीटी, माईक्रोसॉफ्ट ऑफिस का ज्ञान हो।
 

KONDAGAON COMPUTER OPERATOR वेतनमान / मानदेय :- 
 
प्रति कार्य दिवस 500 / –  रूपये देय होगी। 
कार्यावधि :- कार्य कुशलता के आधार पर अधिकतम 01 वर्ष की  कार्य अवधि के लिए नियुक्त किया जा सकता है |  संतोषजनक कार्य  प्रदर्शन के आधार पर तिमाही / छमाही / वार्षिक सेवा वृद्धि की जा सकती है ।

 

आवेदन कैसे करें KONDAGAON VOLUNTEER 

आवेदन पत्र इस विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 05.04.2023 कार्यालयीन समय तक भेजें 

आवेदित पद पैरालिगल VOLUNTEER लिखा हो एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के नाम से Ragister Dak द्वारा अथवा स्वयं कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर पेश कर प्रस्तुत किये जा सकते हैं। दिनांक 05/04/2023 के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्रों के साथ शैक्षणिक योग्यता, Computer प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, Rojgar कार्यालय का जीवित Panjiyan आदि से संबंधित प्रमाण पत्रों की  छायाप्रतियां सलग्न करना आवश्यक है|


नियम एवं शर्तें

आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पूर्ण नाम एवं पता लिखे हुए 02 लिफाफे प्रत्येक पर 5/- का Dak Tikat चस्पा करते हुए आवश्यक रूप से संलग्न करें तथा 02 Passport size Photo अलग से भेंजे।

डाक द्वारा भेजे गये आवेदन पत्रों के लेट से प्राप्त होने या नहीं प्राप्त होने की जवाबदारी आपकी होगी  इस कार्यालय की नहीं होगी और इस संबंध मे कोई आपत्ति स्वीकार नहीं होगी ।
 

 

 

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment